वृद्भावस्था पेन्शन योजना के लाभार्थी अपने अधार का पोर्टल पर प्रमाणीकरण करायें
बरेली ( सत्येंद्र प्रताप सिंह )- जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित एकीकृत सामाजिक पेन्शन पोर्टल के अन्तर्गत वृद्भावस्था पेन्शन योजना के लाभार्थियों की वित्तीय 2022-23 से पेन्शन का आधार बेस्ड भुगतान किया जायेगा।
उन्होने कहा कि वृद्भावस्था पेन्शन योजना के लाभार्थियों से अनुरोध है, कि अपने अपने नजदीकी जन सुविधा केन्द्र, साईबर कैफे में जाकर पेन्शन पोर्टल में आधार प्रमाणीकरण अवश्य करायें, साथ ही अपनी पेन्शन से सम्बन्धित बैंक की शाखा में जाकर अपने आधार विवरण की छाया प्रति बैंक में जमा करके अपने खाते की आधार सीडिंग भी अवश्य करायें।
सभी वृद्भावस्था पेन्शनरों को अपना बैंक खाता आधार से लिंक कराना अनिवार्य है, बैंक खाता आधार से लिंक होने पर आधार कार्ड व बैंक खाते की छायाप्रति विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी कक्ष संख्या 05 में जमा करायें। जिससे निदेशालय स्तर से ससमय वृद्भावस्था पेन्शन की धनराशि अन्तरित कराया जाना सम्भव हो सके।