बेखौफ चोरों ने दिनदहाड़े ग्रामीण बैंक मैनेजर के घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति चुराई
जमुई:-टाउन थानाक्षेत्र स्थित भीआईपी कॉलोनी में।अज्ञात चोरों ने ग्रामीण बैंक हरनाहा के शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार झा के घर में दिनदहाड़े ताला तोड़ कर लगभग 5 लाख से अधिक की संपत्ति चुरा ली।जबकि बेखौफ चोरों ने एसपी आवास से महज 100 मीटर दूरी पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।।पीड़ित ने बताया कि बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े 5 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में पीड़ित प्रमोद कुमार झा ने बताया कि दिन के 12 बजे के आस-पास उनका परिवार बाजार से कुछ सामान खरीदने गयी थी जिस दौरान घर में ताला लगा था तभी चोरों ने घर का ताला तोड़ कर घर के गोदरेज में रखे 1 लाख रूपया नगद एवं 3 लाख का जेवर सहित लगभग 5 लाख रुपये लिया। दिन के 4 बजे जबउनकी पत्नी बाजार से घर आई तो देखा की घर का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान जहां-तहां बिखरा पड़ा है।पीड़ित ने चोरी की जानकारी पुलिस को दी।
पास में एसपी आवास होने के बावजूद 2 घंटे बाद पहुँची पुलिस-
पास में एसपी आवास होने के बावजूद दिनदहाड़े बेखौफ चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद मोहल्ले वाले दहशत में हैं।साथ ही पुलिस के खिलाफ आक्रोशित भी हैं।मालूम हो कि इस मोहल्ले में ताला तोड़ कर चोरी की कई घटनाएं पूर्व में भी घट चुकी है।