पंचायत चुनाव से पहले मोदी सरकार की UP को बड़ी सौगात, चमकेंगी ग्रामीण सड़कें
इस बजट में से 2534.81 करोड़ रुपये की धनराशि केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय प्रदान करेगा, जबकि 1690.46 करोड़ रुपये राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी. PMGSY-3 के अन्तर्गत ग्रामीण सड़कों को अपग्रेड करते हुए 3.75 मीटर और 5.50 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा.
■एफडीआर तकनीक से बनेगी सड़क
एफडीआर तकनीक से बनने वाली सड़कें मजबूत होने के चलते उनकी उम्र भी बढ़ जाती है. इस नई तकनीक में सड़क में पहले से प्रयुक्त गिट्टी आदि को फिर से प्रयोग में लाया जाता है. जिससे लागत कम हो जाने के साथ समय की बचत होती है!
■फरवरी से शुरू हो जाएगा निर्माण कार्य
ACS मनोज सिंह के अनुसार उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा सड़कों को बनाने की तैयारी पूरी की जा चुकी है. जल्द ही इन सड़कों की निविदा प्रक्रिया प्रारम्भ कर फरवरी से निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया जाएगा. इससे UP की ग्रामीण सड़कों का नेटवर्क काफी मजबूत हो जाएगा और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा में बढ़ोत्तरी होगी!
■सड़क चयन में कॉलेज, मंडी, अस्पताल को विशेष वरीयता
PMGSY-3 के अन्तर्गत सड़कों के चयन के लिए जनसुविधाओं पर अंक निर्धारित किये गये थे, उसी आधार पर ऑनलाइन सड़कों का चयन हुआ है. सड़कों के चयन में कृषि मंडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय तथा बालिका इंटर कॉलेज को विशेष वरीयता दी गई है.
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !