जामिया यूनिवर्सिटी के मार्च से पहले शख्स ने चलाई गोली, कहा- ‘आओ मैं तुम्हें आजादी देता हूं’
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन जारी है.
इस बीच आज महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर राजघाट जा रहे जामिया यूनिवर्सिटी के मार्च से पहले एक शख्स ने गोली चला दी. इस फायरिंग में शादाब आलम नाम का एक युवक घायल हो गया है. फायरिंग के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.
मैं तुम्हें आजादी देता हूं- गोली चलाने वाला शख्स