चुनाव से पहले भाजपा ने सोशल मीडिया पर बजी मरते हुए, कांग्रेस को पीछे छोड़ा
लोकसभा चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा होने से पहले ही राजनेताओं और उनके दलों ने विज्ञापन पर कमर कस ली है। सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने एक डाटा जारी किया है, जिसके अनुसार फरवरी माह में भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने चुनावी विज्ञापनों पर सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया। दूसरे नंबर पर क्षेत्रीय पार्टियां और तीसरे नंबर पर कांग्रेस रही। भाजपा ने करीब 50 फीसदी पैसा फेसबुक पर खर्च किया।
इतना किया खर्च
भाजपा और उसके सहयोगियों (पार्टी, मंत्री, नेता, सांसद और विधायक) ने फेसबुक पर फरवरी माह में 2.37 करोड़ रुपये खर्च किए थे। वहीं क्षेत्रीय पार्टियों ने 19.8 लाख रुपये और कांग्रेस ने 10.6 लाख रुपये खर्च किए थे।
सोशल मीडिया के लिए 25 फीसदी बजट
इस बार के लोकसभा चुनाव में केवल भाजपा अपने कुल बजट की 25 फीसदी राशि खर्च करेगी। क्षेत्रीय पार्टियों में सबसे ज्यादा खर्च बीजू जनता दल, एनसीपी, टीडीपी, वाईएसआर कांग्रेस और शिवसेना कर रही हैं।
भाजपा ने खर्च किए करीब 2 करोड़ रुपये
पार्टियों के अलावा केंद्र सरकार के कई विभागों जैसे कि माईजीओवी और डिजिटल इंडिया ने 35 लाख रुपये फेसबुक पर खर्च किए हैं। इसके अलावा भाजपा ने ‘भारत के मन की बात’ नाम से एक पेज चला रखा है, जिस पर आने वाले विज्ञापनों पर 1.1 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसके अलावा ‘नेशन विथ नमो’ पेज पर 60 लाख रुपये खर्च किए हैं।