मधुमक्खियों ने जंगल में मचाया आतंक,आधा दर्जन से अधिक जवानों को काटकर किया जख्मी
@नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान जंगल में मधुमक्खियों ने जवानों पर किया था हमला
@इधर नक्सलियों की गोली से जख्मी हुआ एक जवान तो उधर मधुमक्खियों के काटने से कई जवान हुए जख्मी
जमुई:-गुरुवार की अहले सुबह जहाँ एक ओर खैरा थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर जंगल में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही थी तो वहीं दूसरी ओर गोलियों की गड़गड़ाहट से पूरा जंगल थर्रा गया और मधुमक्खियों का एक समूह ने मुठभेड़ में लगे सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया।उसके बाद मधुमक्खियों ने आधा दर्जन से अधिक जवानों को काट कर जख्मी कर दिया।सभी जख्मी जवानों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया।मधुमक्खियों के चपेट में आये जवानों में गुलाम मुस्तफा,सुरेश कुमार,अनुग्रहनारायन सिंह,धनंजय कुमार,अमित साल,रामसेवक धुर्वे,देवेंद्र,बिपुल कुमार सिंह सहित आधा दर्जन से अधिक जवान शामिल हैं।बताया जाता है कि मुठभेड़ के दौरान कुछ जवान घायल को लेकर अस्पताल की ओर दौड़े तो कुछ जवानो पर मधुमक्खियों ने जंगल में जबरदस्त हमला कर दिया जिससे जवान मधुमक्खियों में उलझ कर रह गए।और नक्सली आराम से भागने में कामयाब हो गया।