बीजेपी में गुटबाजी पर चिंतित है संघ

meeting12

लखनऊ: RSS और बीजेपी समन्वय से जुड़ी बड़ी खबर, बीजेपी में गुटबाजी पर चिंतित है संघ में गुटबाजी का यह आलम है की प्रदेश भी अपने केंद्रीय नेताओ का अनुसरण करते हुए जिले से लेकर प्रदेश तक के वरिष्ठ नेताओ को बैरक में बैठा रखा है। मुख्यमंत्री के साथ बैठक में मुद्दा उठाया गया, मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में संघ पदाधिकारियों ने जमीनी स्तर पर मिले फीडबैक के आधार पर सरकार का ध्यान चिंता व प्रसन्नता दोनों की ही ओर खींचा। शीर्ष स्तर पर मतभेद न दिखाई दे, योगी, दत्तात्रेय होसबोले की मीटिंग, गोपाल कृष्ण,सुनील बंसल भी रहे मौजूद, दोनों डिप्टी सीएम, शिव प्रकाश भी रहे मौजूद,सूत्रों की मानें तो बैठक में गंभीरता से अफसरों का कार्यप्रणाली का विषय उठा। कई जिलों में बीजेपी व संघ कार्यकर्ताओं की प्रशासन से झड़प और उपेक्षा के बिंदु भी उठे। बताया गया कि नियमों की आड़ में अफसर अनावश्यक उत्पीड़न कर रहे हैं और पुरानी मानसिकता से नहीं उबरे हैं। इन पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है। कई निर्णयों के गलत क्रियान्वयन और जनहित के निर्णयों में अफसरों के जान-बूझकर देरी के चलते सरकार की हुई किरकिरी का भी ध्यान दिलाया गया। खासकर, मंत्रियों को भी ज्यादा ‘विनम्र’ और जनता के बीच सक्रिय होने की अपेक्षा की गई।संघ ने बीजेपी और सरकार, दोनों को ही हालिया चुनाव के इशारे समझने को कहा। काम जमीन पर उतरे, इस पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। व्यक्तिगत मतभेदों को किनारे कर बड़े उद्देश्य पर सबसे ध्यान देने की अपेक्षा की गई। खासकर, पद पाने के बाद कार्यकर्ताओं की चिंता छोड़ने की प्रवृत्ति पर संघ ने बीजेपी व सरकार के बड़े लोगों को विशेष तौर पर आत्मचिंतन करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: