बीच सड़क पर प्रेमिका ने प्रेमी की जमकर की धुनाई !
जो एक दूसरे को जान से ज्यादा प्यार करते थे उन्ही के बीच जमकर हुई मारपीट । प्रेमी की बेवफाई से परेशान होकर बीच सड़क पर प्रेमिका ने प्रेमी की जमकर धुनाई की । इतना ही नहीं लड़की के साथ मौजूद एक युवक ने भी प्रेमी को जमकर पीटा।
प्रेमी प्रेमिका की मारपीट का भीड़ तमाशा देखती रही । प्रेमिका के हाथों पिट रहे प्रेमी ने बड़ी मुश्किल से भाग कर बचाई जान । प्रेमी प्रेमिका अलग अलग समुदाय के है । बीच सड़क पर मारपीट का यह नजारा बरेली सबसे पॉश इलाके बटलर प्लाजा के पास का है जहां एक प्रेमिका ने अपने एक साथी के साथ मिलकर प्रेमी की जमकर पिटाई लगाई । तो वही प्रेमी ने भी प्रेमिका को खूब पीटा। सड़क के बीचो-बीच कभी प्रेमिका अपने प्रेमी को दे दना दन मारती है तो कभी प्रेमी अपनी प्रेमिका को । प्रेमिका ने प्रेमी पर बेवफाई का आरोप लगाकर प्रेमी के साथ मारपीट की । काफी देर चली मारपीट में प्रेमी घायल हो गया पर बचाने को कोई नहीं आया ! बताया जा रहा है कि जो लड़की अपने प्रेमी की पिटाई लगा रही है ,प्रेमी प्रेमिका दोनों अलग अलग धर्म के है ! लड़की जहाँ हिन्दू है तो वही लड़का मुस्लिम है । पिछले 4 सालों से उसके साथ प्रेम संबंधों में रहती थी ! प्रेमिका का कहना है कि उसने सब कुछ छोड़ छाड़ कर अपने प्रेमी के साथ 4 सालों से रह रही थी, शादी नहीं की थी । प्रेमिका ने बताया कि अब वो किसी और लड़की से शादी कर रहा है । इसी से परेशान होकर आज उसने अपने प्रेमी को बीच बाजार पकड़ लिया और जमकर धुनाई लगा दी । प्रेमी ने भागकर अपनी जान बचाई । जिस जगह मारपीट हो रही थी उससे कुछ दूरी पर चौकी है ,साथ ही एक महिला थाना, पर पुलिस को मारपीट की भनक तक नहीं लगी ।