बेरहम पुलिस : बरेली पुलिस की पिटाई से सलीम की मौत लगाया जाम
बरेली के थाना बारादरी के चक सकलैनी निवासी मीठ कारोबारी सलीम उर्फ मुन्ना कुरेशी से पुलिस बाले उघाही करने आये थे पैसे देने से मना किया तो सलीम को 14 तारीख को पुलिस वाले उठाकर ले गए सभासद अंजुम के यहा बहापर पुलिस ने सलीम उर्फ मुन्ना की पिटाई की ओर सभासद अंजुम ने हाथ पकड़े और बड़े मुखबर भी साथ मे था.
परिजनों का आरोप है कि पुलिस के साथ अंजुम सभासद ने भी मारा है घायल सलीम मीठ की दुकान पर पहुचे सिर से खून निकल रहा था बच्चो को बताया मुझे पुलिस बालों के साथ मिलकर अंजुम ऒर बड़े ने मारा है हालात जायदा खराब होने पर परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया बरेली के डॉक्टरों ने दिल्ली को रेफर कर दिया सलीम की इलाज के दौरान आज सुबह दिल्ली में मौत हो गई परिबार बाले ओर क्षेत्र बासी थाने पहुचे और जाम लगा दिया पुलिस ने जाम खुलवाकर शव का पोस्टमार्टम कराया.