बरेली- राष्ट्र जागरण युवा संगठन द्वारा हुआ होली मिलन समारोह
राष्ट्र जागरण युवा संगठन के द्वारा होली महोत्सव के उपलक्ष्य में होली मिलन समारोह आज उपजा प्रेस क्लब में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन शर्मा जी, अमित भारद्वाज,डॉ0 प्रमेन्द्र माहेष्वरी , पवन सक्सेना, कौशल सारस्वत जी के करकमलो द्वारा किया गया।
उसके बाद चला होली की बधाईयों का दौर जिसमे सभी लोगो ने योगदान दिया। कार्यक्रम में पवन सक्सेना जी को संरक्षक और कौशल सारस्वत को विशेष आमंत्रित सदस्य के पद से सुशोभित किया गया। संचालन कर रहे सचिन श्याम भारतीय ने बताया कि होली मिलन समारोह से अपनत्व बढ़ता है ये आपसी प्रेम का त्योहार है और इसी प्रेम ने हमको आपस मे जोड़ रखा है।
पवन सक्सेना जी ने कहा कि हम पत्रकारों को हमेशा से ही समाज कल्याण का कार्य करने की लालसा रहती है और इस संगठन का नाम आज सामाजिक कार्यो में काफ़ी मशहूर है इसी लिये मैं इससे जुड़ा अब आगे मिसाल कायम करेंगे।विनय पाठक ने युवाओं को ऊर्जावान बताते हुए उनसे इस समाज मे फैली कुरीतियों को दूर करने में अपना जीवन समर्पित कर देना चाहिये। कार्यक्रम में पंडित संजीव गौड़, डॉ प्रमेन्द्र माहेश्वरी, कौशल सारस्वत, आमोद शर्मा, रतन शर्मा, अमित भारद्वाज, शुभ्रा गोस्वामी, प्रिया कुमारी, मधु कश्यप ने भी अपने विचार व्यक्त किये।