बरेली फेसबुक पर डाले फोटो ने पहुंचाया जेल
तस्वीरों में बंदूक और अवैध तमंचे लगाए खड़ा ये युवक गुलाम मुस्तफा है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इज़्ज़तनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले गुलाम मुस्तफा के पास से पुलिस ने दो अवैध तमंचे भी बरामद किए है। पुलिस अब यह पता करने में जुटी है की युवक ने इस तस्बीर को किस लिए बनाया और फिर उसे फेसवुक पर क्यों शेयर कर दिया फेसबुक पर फोटो डालने के बाद आरोपी गुलाम मुस्तफा की अपने गाँव के अहमद रजा से कुछ मामूली विवाद हो गया तो अहमद रजा ने पुलिस में शिकायत की साथ ही फेसबुक पर वायरल फोटो को भी पुलिस तक पहुंचाया जिसके बाद पुलिस ने गुलाम मुस्तफा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।