बरेली-बिजली विभाग के बिल का मामला मुख्यमंत्री के दरबार मे दी गई अर्जी
गोरतलब है कि थाना सी.बी.गजँ के महेशपुर निवासी फिरोज अली साबरी ने अपना बिजली का बिल सही कराने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री के दरबार मे पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है
फिरोज के बिल का मामला लगभग चार महीने से चल रहा है आपको बताते चले कि फिरोज अली साबरी के घर का बिजली मीटर वर्ष 2014 से खराब था जो बार-बार लिखित शिकायत देने के बाद भी सही नहीं कराया गया और अचानक ही दिनांक 26/08/2017 को बिजली काट दी काफी प्रयास के बाद बिजली चालू कर दी गई वा मीटर नया लगा दिया गया और एक बिल बना दिया जो 30,317/ रूपये का था दिनांक 30/08/2017 को फिरोज बिल जमा करने बिजली विभाग के कार्यालय गये तो बताया गया कि तुम्हारा बिल 30,317/ रूपये का नहीं है तुम्हारा बिल 90,000/ रूपये का है तुम 90,000/ रूपये जमा करो फिरोज अली साबरी के होश उड़ गये फिरोज ने अगले ही दिन ही प्रार्थना पत्र भेजकर जिलाधिकारी बरेली, मुख्य अधिशासी अभियन्ता बरेली, अधिशासी अभियन्ता क्षेत्र सी.बी.गजँ बरेली, जे.ई.सी.बी.गजँ बरेली से न्याय की गुहार लगाई मगर न्याय नहीं दिया और 103965/ रूपये का बिल भेज दिया गया हार कर फिरोज ने प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।
अब देखना है कि फिरोज अली साबरी को कब तक न्याय मिलपायेगा बिल सही होगा या और जादा रूपये का मिलेगा।।।