बरेली : ज़िंदा जलकर दामाद-ससुर की दर्दनाक मौत, बाइक में आग लगने से हुआ हादसा
उत्तर प्रदेश के बरेली शहर के फरीदपुर में देर रात बाइक सवार दामाद-ससुर की ज़िंदा जलकर मौत हो गई | बाइक की टक्कर ट्रैक्टर ट्राली से हुई जिसके बाद बाइक सड़क पर गिर गई और उससे निकलने वाले पेट्रोल में अचानक आग लग गई | सड़क से गुजर रहे लोगो ने दोनों को बचाने की कोशिश की लेकिन दोनों की जलने से मौत हो गई |
दरअसल शाहजहाँपुर के जैतीपुर के अरुण अपने ससुर जितेश को बाइक से दवा दिलवा कर बरेली से लौट रहे थे तभी रात करीब 11 बजे नेशनल हाइवे 24 पर फरीदपुर थाना क्षेत्र की ओम रेजीडेंसी के पास गलत दिशा से तेजी से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को रौंद दिया जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए | बाइक सड़क पर गिरने से उससे पेट्रोल निकलने लगा और उसमे भीषण आग लग गई |
मौके पर पहुंची फरीदपुर पुलिस ने आग बुझाकर दोनों को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी | अरुण की शादी इसी साल 13 फरवरी को हुई थी | दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सूप दिया गया | एक साथ हुई दो मौतों से परिवार में कोहराम मच गया |