बरेली – हड़ताल पर कार्यपालक सहायक
जिला मुख्यालय सासाराम में बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के बैनर तले अपने बिभिन्न मांगो को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।समाहराणलय के समीप कार्यपालक सहायकों ने सरकार को जुमेलेबाजी करार देते हुए मुर्दाबाद के नारे भी लगाया, कहा कि सरकार कार्यपालक सहायक की मांग पूर्ण नहीं करती है तो सामुहीक इस्तीफा दिया जाएगा।