Bareli: रात्रि कर्फ्यू की रात में एटीएम लूटने की तैयारी कर रहे चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ..
बरेली। रात्रि कर्फ्यू की पहली रात में कुछ लोगों ने एटीएम को निशाना बनाने की कोशिश की जहां एटीएम लूट की तैयारी कर रहे चार अभियुक्तों को थाना प्रेमनगर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जबकि एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया की शुक्रवार एवं शनिवार की रात लगभग 3:30 बजे थाना प्रेमनगर पुलिस को होमगार्ड युवराज द्वारा सूचना दी गई कुछ लोग जीआरएम स्कूल के पास पंजाब नेशनल बैंक पर अपनी बाइक खड़ी कर खड़े हुए हैं जिनमें से कुछ लोग एटीएम के अंदर है सूचना पर उप निरीक्षक अमर सिंह हेड कांस्टेबल रामलाल कांस्टेबल अनुज सरकारी जीप से गश्त करते हुए ड्यूटी पर तैनात चीता कर्मचारी हेड कांस्टेबल विनीत कुमार एवं कांस्टेबल कोशिंदर कुमार के साथ मौके पर पहुंचे सभी एटीएम के बाहर कुछ लोग खड़े थे तथा दो व्यक्ति बाहर अलग-अलग मोटरसाइकिल पर थे तीन व्यक्ति एटीएम के अंदर से बाहर खड़े दोनों व्यक्ति चिल्लाए की पुलिस आ गई है जिस पर आरोपियों ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर किया इसमें से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से भाग गया जिसका पीछा करने पर वह हाथ नहीं आया परंतु चार व्यक्तियों आलोक कुमार मिश्रा पुत्र श्रीनिवास मिश्रा निवासी शांति विहार मणिनाथ थाना सुभाष नगर, दीपक कुमार पुत्र राकेश निवासी जागृति नगर बदायूं रोड सुभाष नगर, तालिब अली पुत्र जावेद अली निवासी मोहल्ला हुसैनी रसूलपुर फिरोजाबाद व युवराज पुत्र नरेश निवासी अनाज मंडी मेवात हरियाणा को हिरासत में ले लिया जबकि अमन उर्फ अजमेरी पुत्र जमाल हुसैन निवासी फरीदपुर जिस पर थाना कोतवाली फरीदपुर बारादरी एवं प्रेम नगर में पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं मौके से फरार हो गया। सारे घटनाक्रम में हरियाणा के युवराज ने बताया कि उसकी प्रेमिका जो बरेली में एमबीबीएस कर रही है उससे मिलने के लिए आता था अभी बाकी लोगों से उसकी मुलाकात हो गई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक ग्रैंडर के साथ दो ब्लेड तीन चाकू एक 315 बोर का तमंचा तीन मोबाइल दो खाली बैग के साथ एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त गणों की आपस में मोबाइल रिकॉर्डिंग भी बरामद हुई है जिसमें लूट को अंजाम देने की बातचीत हुई है
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !