बरेली: स्कूल में छात्र का हँसना हुआ गुनाह
बी एल इंटरनेशनल स्कूल में मासूम की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। एक मीनार मस्जिद निवासी मो. अतीक और उनकी पत्नी ने बी एल इंटरनेशनल स्कूल में पड़ने वाले अपने बेटे मो,अबुज़र को रोज़ की तरह स्कूल भेजा था, लेकिन जब छात्र स्कूल से वापस आया तो उस के शरीर और मुँह पर पिटाई के निशान देख माता पिता परेशान हे गए।
माता-पिता के पूछने पर छात्र ने बताया की स्कूल में टीचर ने पिटाई की है। इस के बाद से छात्र दहशत में है , माता पिता अपने बच्चे के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। आखिर इस बात का जवाब कौन दे के मासूमों पर टार्चर करना अपराध है ।