Bareli News: कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , बरेली महानगर प्रेस विज्ञप्ति ..
कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , बरेली महानगर प्रेस विज्ञप्ति प्रकृति भी भारतीय नवसम्वतसर का स्वागत उल्लास के साथ करती है : हरीश,
बरेली । वसंतऋतु में प्रकृति स्वयं को सजाती है , मौसम जीवधारियों को सदैव अच्छा लगता है । पेड़ अपने नये पत्तों से आच्छादित होते है । जब स्वयं ईश्वर भारतीय नववर्ष मनाता है तो हम क्यों पीछे रहे । भारतीय कालगणना का वैज्ञानिक आधार है और उसी आधार पर भारतीय नवसम्वतसर का प्रारम्भ होता है । यह विचार आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहविभाग संथालय अबुल लागाशेलकम ने कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि द्वारा आयोजित प्रेस काफेस में कहीं । संयोजक हरीश यदुवंशी ने बताया कि संघ भव्य स्तर पर नवसम्वतसर का स्वागत करेगा । इस निमित्त पूरे महानगर को 12 नगरों व 114 बस्तियों में बॉटकर प्रत्येक नगर में संयोजक तय किये है । आज प्रातः 114 बस्तियों में बैठक हुई है । लगातार तीन दिन संघ के कार्यकम चलेगे । जिसका आगाज आज से काव्य संध्या के रूप में होगा । पूरे महानगर में विकमी सम्बत के 78 वर्ष होने पर लगभग 78000 ओम की पताकायें स्वयसेवको के घरों पर फहराने का लक्ष्य है । शहर के सभी चौराहो को सजाया जायेगा । शहर भर मे नववर्ष के स्वागत में 78 स्थानों पर होडिग्स व बैनरों का लक्ष्य है । नववर्ष के दिन यानी 13 अप्रैल का प्रारम्भ 12 स्थानों पर स्वयंसेवक एकत्रीकरण के साथ होगा । सायं को सभी लोगों से अपने घर के बाहर 11 दीपक जलाने का आग्रह किया गया है । तहसील केन्द्रो पर भारत माता की आरती होगी । बरेली में भी भारत माता मन्दिर राजेन्द्र नगर में साय को भारत माता की आरती होगी । पर्यायवरण को प्लास्टिक से बचाने हेतु भव्य कुंभ में परिवार प्रबोधन विभाग द्वारा 7800 कपड़े के थैले भेजे जा रहे है जिसमें से कुछ थैले एक प्रयास संस्था द्वारा जो कि प्रीति सिंह जी द्वारा संचालित है ने दिये है जो कि विभाग पर्यायवरण संयोजक श्री धर्मेन्द्र सचान जी को सौपे जा रहे है । समस्त समाज नववर्ष का स्वागत करे । पूरा संघ परिवार व धार्मिक व राष्ट्रवादी संगठन अपने अपने स्तर से नवसम्बतसर का स्वागत उल्लास के साथ कर रहे है सुनील सिंह महानगर सयोजक सभी पत्रकारों का धन्यवाद प्रेषित किया और नववर्ष का स्वागत उल्लास के साथ करने का आग्रह किया । महानगर संयोजक सुनील कुमार सिंह ने आगन्तुको का परिचय कराया । इस अवसर पर सभी नगरों के संयोजक महेश शर्मा , कर्नल उमेश राठौर , शरद गौतम , हरिनारायण राहुल , जितेन्द्र चौहान , मयंक अग्रवाल , अमित गोस्वामी , अजय राठौर , शरद सक्सेना व रामनरेश सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !