बरेली नगर निगम हुई फेल
बरेली के मोहल्ला मलूकपुर में जलभराव की समस्या से हज़ारो लोग परेशान,बिहारीपुर से लेकर जसौली टक्कर की पुलिया तक 3 से 4 फिट तक सड़क पर भरा बारिश का पानी,मलूकपुर बज़रिया में दुकानों के अंदर गुसा गंदा पानी,व्यापारी और रिहायशी राहगीर हैं.|
परेशान मलूकपुर की तम्बाकू वाली मस्जिद के सामने डॉ भोलिबक्स तक भरा सड़क पर पानी, जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी वारसी ने कहा कि अगर नगर निगम समय से नाले और नालियों की सफाई तलिझाड़ कर देता तो लोगों को जलभराव की समस्या से जूझ नही पड़ता,जनता पूरी तरह जनसमस्याओं से जूझ रही हैं, नगर निगम को नाले और नालियों की तलिझाड़ साफ सफाई अभियान चलाना चाहिये ताकि लोगो को जल समस्या से निजात मिले।