बरेली ऊंच-नीच का भात खत्म हो – डॉ कृष्ण गोपाल
फरीदपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सह सर कर्यवाह डॉक्टर कृष्ण गोपाल ने समाज में ऊंच नीच के भेदभाव की भावना खत्म करने पर विशेष जोर दिया कहा कि प्रत्येक गांव में सब का एक ही कुआं पानी पीने के लिए पूजा के लिए एक ही मंदिर एक ही शमशान होना चाहिए |
उन्होंने कहा हजारों वर्षों में कई प्रकार की समस्याओं के कारण हिंदू समाज कछुओं की तरह सिकुड़ गए हैं बाहर से आए आक्रमणकारी हिंदू धर्म को नष्ट करना चाहते हैं वह कामयाब नहीं हो सकते लेकिन उसमें डॉक्टर कृष्ण गोपाल संघ शिक्षा अभ्यास वर्ग के समापन के मौके पर आयोजित प्रबुद्ध नागरिक गोष्ठी में मुख्य वक्ता थे सरकार्यवाह ने कहा कि भारत एक सनातनी राष्ट्र है विभिन्न भाषाएं हैं विभिन्न लिपि लिपियां हैं किंतु राष्ट्र एक है ऐसा विचार ही हिंदू है हिंदू दर्शन है हिंदू बहता हुआ जल नहीं तालाब नहीं गंगा नहीं जिस पर जल निरन्तर प्रवाहित होता है
नदियों की तरह अलग अलग तरीके से भगवान को मानने वाले लोग इसमें एक साथ रहते हैं राष्ट्रीय को गौरवशाली गौरवशाली बनाने और विश्व कल्याण की भावना हिंदू है