बरेली:ठगी को मामले को लेकर बाबू पुत्र नबी जान ने एसएसपी बरेली से की शिकायत
ठगी को मामले को लेकर बाबू पुत्र नबी जान ने एसएसपी बरेली से की शिकायत प्रार्थी के गांव में भूरा डेरी वाले के यहां दूध लेने के लिए असलम पुत्र कल्लू निवासी अशरफ खान छावनी थाना प्रेमनगर जिला बरेली आता था
इसी दौरान असलम से मुलाकात हो गई असलम ने प्रार्थी से कहा मेरे पास एक योजना है जिसमें लोगों का एक समूह होता है उसमें प्रतिमाह रुपए जमा करने पड़ते हैं बाद में इकट्ठा रुपया मिल जाता है आप उस योजना में हिस्सा लेने जिसमें आप अपना घर बना सकते हैं प्रार्थी मैं असलम के कहने पर 2 योजनाओं में से ले लिया दोनों योजनाओं में ₹10000 प्लस ₹10000 पहले जमा करने पड़ेंगे उन रुपयों का पहले चेक दूंगा एक योजना ₹6000 दूसरी योजना में ₹7000 प्रति माह जमा करने होंगे फाइनल में आपको ₹50000 मिलेंगे योजना 30 महीने की थी पिराती रुपया हड़प कर लिया पिया तूने अपना जमा ₹168000 मांगे तो असलम ने गौहर नदीम बिहार कला के रहने के सामने डेलापीर मंडी में ₹15000 नगद दिए और शुरू में चेक 6410 ₹92 ₹21000 का दिया चेक अभी तक कैसे हुआ और चेक फर्जी निकला मेरे उपाय खा गए जब मैंने अपने रुपए मांगे तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी कहां जो करना है कर लो हमारा कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा इसी की शिकायत देकर एसपी कार्यालय पहुंचा हूं