बरेली,बेसहारा बुज़ुर्गों के लिये बने “अपना घर”
जनसेवा टीम ने पुराना शहर स्थित रोहली टोला कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया,मीटिंग की अध्यक्षता करते हुऐ जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खाँ वारसी ने कहा कि नगर निगम ने जो शासन को ओल्ड एज होम बनाने का प्रस्ताव भेजा हैं उसकी हम नगर निगम का सहरानीय क़दम मानेंगे,मीटिंग में बेसहारा बुजुर्गों पर चर्चा की गई,जनसेवा टीम नगर निगम को कुछ सुझाव और मांग करती हैं कि बेसहारा बुजुर्गों के लिये बने शहर का ग्रामीण इलाकों में ओल्ड एज होम जिसका नाम “अपना घर”रखा जाये, ये नाम इसलिये की बेसहारा बुजुर्ग को ये एहसास न हो कि उनका कोई अपना घर नही हैं, बरेली हज सेवा समिति के मीडिया प्रभारी साकिब रज़ा खाँ ने कहा कि घरों से धिधकारे हुऐ बुज़ुर्गों की कॉन्सिलिंग कराने की व्यवस्था होनी चाहिये,ताकि उनके गुमराह परिजन अपने बुजुर्गों को सम्मानपूर्वक घर वापसी सुनिश्चित कर सके,
जनसेवा टीम के मीडिया प्रभारी अहमद उल्लाह वारसी ने कहा कि बेसहारा बुज़ुर्गों को अपना घर मे सभी इंसानी सहुलियात मिलना चाहिये,ऐसे बुज़ुर्गों के लिए आईडी कार्ड बनना चाहिए जिससे उनकी पहचान व संख्या सुनिश्चित हो सके,नगर निगम की इस पहल का बरेली के सभी सम्मानित नागरिक व सामाजिक संस्थाऐ पूरा सहयोग करेगी,क्योंकि बेसहारा को घर मिलना पूण्य का कार्य हैं।
नगर आयुक्त आरके श्रीवास्तव और अपर नगर आयुक्त ईश शक्ति कुमार सिंह को इस प्रस्ताव के लिए बरेली के लोग उनका सम्मान करते हैं शासन और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग करते हैं शीघ्र ही इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की जाये।
मीटिंग में साकिब रज़ा खाँ,डॉ सीताराम राजपूत,अहमद उल्लाह वारसी,हाजी यासीन कुरैशी, मोहसिन इरशाद,अनवर शमीम,खलील अज़हरी,निक्की वर्मा,अजय पाण्डेय,फरमान खान,अनिल जुनेजा,हरिओम अग्रवाल,मोबिन खान,आसिम इरशाद,निहाल खान आदि ने ओल्ड एज होम प्रस्ताव को मंजूरी देने की शासन से मांग की।बैठक का संचालन साकिब रज़ा खाँ ने किया।