बरेली पैसो के लेनदेन में दोस्त की हत्या
यूपी के बरेली में बीती 31 दिसंबर को एक छात्र का शव मिला था जिसमे 2 गोलियां लगी हुई थी।पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके हत्यारों की तलाश शुरू कर दी थी,जिसमे आज पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है दोनों ग्रेजुएट छात्र है और मृतक उनका दोस्त था ये हत्या पैसों के लेनदेन को लेकर हुई थी।पुलिस गिरफ्त में खड़े ये दोनों हत्यारोपी है जिन्होंने बीती 31 दिसम्बर को थाना इज़्ज़तनगर क्षेत्र के राहने बाले अपने मित्र की हत्या की है,इसमें एक आरोपी बंटी के 16 हज़ार रुपये देवेंद्र पर निकल रहे थे।जिसको बंटी अक्सर देवेंद्र से मांगा करता था बीती 31 दिसम्बर को भी बंटी देवेंद्र से रुपये मांगे थे,देवेंद्र ने साम को रुपये देने का वायदा कर दिया था।साम को बंटी अपने दोस्त अमनदीप देवेंद्र से मिले पहले तीनों ने शराब पी फिर लेनदेन की बात शुरू हुई तो देवेंद्र ने विक्की पर तमंचा तान लिया विक्की ने वही तमंचा देवेंद्र से छीनकर उसके ऊपर बार कर दिया जिससे देवेंद्र की मौत हो गई और फिर एक गोली और मारकर उसके शव को वयग्नोर कार से अमनदीप और विक्की उसके शव को उसके गांव के बाहर डालकर चले आये।दोनों आरोपी अमनदीप और विक्की ग्रेजुएट हैं जबकि मृतक विक्की इंटर का छात्र था। विक्की से जब मीडिया ने बात की तो उसने अपना गुनाह बेबाकी से क़ुबूल कर लिया और उसे अपने किये पर जरा भी पछतावा नहीं था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों को जेल भेज जा रहा है।