बरेली में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन
आज दिनांक 18 -1- 2018 को नेहरू युवा केंद्र बरेली एवं गुल युवा मंडल समिति चनेटी के संयुक्त तत्वाधान में गुल युवा मंडल समिति के कार्यालय पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , देवेंद्र साहू सांसद प्रतिनिधि आंवला , और राकेश कुमार अध्यक्ष गुल युवा मंडल समिति चनेटी ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, मेहंदी प्रतियोगिता मे प्रकाश कॉलोनी, चनेटी एवम वर्क अलीगंज की लड़कियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता मे लगभग 27 लड़कियों ने मेहंदी लगाकर अपनी प्रतिभागिता का परिचय दिया .
सारी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक मेहंदी लगाई. जिससे कि प्रथम द्वितीय एवं तृतीय का चयन करने में बहुत ही परेशानी हुई. निर्णायक की भूमिका में रहे अर्चना एवं रंजना ने बड़ी मशक्कत के साथ 3 प्रतिभागियों का चयन किया , जिसमें प्रथम प्रियंका, दूसरा स्थान प्राप्त किया कुमारी प्रियंका ने, एवम तीसरा स्थान प्राप्त किया कुमारी दुर्गा ने. इन सभी बिजाई प्रतिभागियों को 25 जनवरी को विकास भवन में पुरस्कृत किया जाएगा, गुल युवा मंडल समिति के संरक्षक श्री देवेंद्र साहू जी ने बिजाई प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि की गोल युवा मंडल गांव में छुपी हुई ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है कि वह ग्रामीण क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारे जिससे की गांव की छुपी हुई प्रतिभाओं को शहर में आने का मौका मिले , किसके लिए एक सराहनीय प्रयास है इसके लिए मैं सदा युवा मंडल के साथ तत्पर तैयार हूं, युवा मंडल के अध्यक्ष राकेश कुमार ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं जलपान देकर सभी का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम में ज्योती पूजा प्रियंका दुर्गा सोनी, शीतल एवं अनिल आदि उपस्थित थे.