बरेली में बदमाशों ने फर्जी सेल टेक्स की टीम बन कर एक सराफ को लूटा
बरेली में बदमाशों ने फर्जी सेल टेक्स की टीम बन कर एक सराफ को लूट लिया सराफ मनोज रस्तोगी सोने का सामान बेच कर जौनपुर से ट्रेन से बरेली वापस आ रहे थे कि रात में लगभग डेढ़ बजे कोतवाली इलाके के कृष्ण लॉन ले पास इनोवा से आये 4 बदमाशो ने मनोज रस्तोगी की बायक को रोक लिया और उनके बेटे को बायक से उतार कर गाड़ी में बैठाल लिया और मनोज रस्तोगी के विरोध करने आप उन बदमाशो ने अपने आप को सेल टेक्स का अधकारी बताया और मनोज रास्तोगो को भी गाड़ी में बैठाल लिया और तलाशी ली मनोज रस्तोगी के विरोध करने पर बदमाशों ने मनोज रस्तोगी के सर में तमंचे की बट मारी और मनोज रस्तोगी का मुह टेप लपेट कर पूरी तरह से बन्द कर दिया ।
मामल कोतवाली इलाके का है मनोज रस्तोगी काफी लंबे समय से सोना बेचने का काम करते है जब देर रात मनोज रस्तोगी जौनपुर से वापस घर लौट रहे थे के ढेर रात डेढ़ बजे बदमाशो ने सेल टेक्स की फर्जी टीम बन कर उनका और उनके बेटे का अपहरण कर लिया और आधे घण्टे तक बदमाश सराफ को लेकर शहर में घूमते रहे बदमाशो ने मनोज रस्तोगी के पास से 4 लाख रुपए 2 मोबाईल 1 दर्जन पायजेब लूट ली बदमाश सराफ मनोज को हाथ पैर बांध कर हाइवे पर फेंक गए वही नोज में एक गार्ड से मोबाइल ले लार अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी
सराफ ले साथ हुई घटना के बाद से कोटवली इलाके में हड़कंप मच गया और अनं फानन में बदमाशों की तलाशी में चैकिंग सुरु कराई गई वही एसएसपी बरेली ने उक्त घटना के खुलासे के लिए थाना पुलिस क्राइम ब्रांच सर्विलांस समेत कई टीमें लगाई है और जल्द खुलासे के निर्देश दिए है ।