बरेली में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर निकाली रैली
नारी विश्वास भारती ने अंबेडकर पार्क से सैकड़ो महिलाओं के साथ रैली निकाली यह रैली अम्बेडकर पार्क से सिकलापुर शहामतगंज कालीबाडी नगर निगम अयूब खा चौराहे से होते हुए राष्ट्रीय मार्ग चौकी चौराहा पर हर्षोल्लास के साथ संपन्न होगी इस रैली में लाली यादव सुषमा शोभा भावनां रूपाली आदि ने भाग लिया।