बरेली में आगामी 24 वा उत्तरायणी मेला १३ जनवरी से सुरु
बरेली उत्तरायणी जनकल्याण समिति बरेली के तत्वाधान में आगामी 24 वा मेला बरेली क्लब मैदान में 13 14 15 जनवरी को लगेगा 24 वा उत्तरायणी मेले की शुरुआत कोतवाली के सामने अंबेडकर पार्क से सुबह 9:00 बजे रंग यात्रा से शुरुआत होगी महापौर उमेश गौतम हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे इस प्रकार उत्तरायणी मेले की रंग यात्रा की शुरुआत अपने विभिन्न रंगों को समेटे हुए शहर के बीचो बीच होते हुए अपने मुकाम बरेली क्लब मैदान पहुंचे 12 जनवरी को बरेली क्लब मैदान में मिनी उत्तराखंड बस जाएगा उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश से आए समस्त स्टॉल धारक रात होते-होते आ जाएंगे उत्तराखंड की नंबर वन छोलिया टीम आएगी इस बार मेले में चार चांद लगायेगीे इस बार मेले का उद्घघाटन राजेश अग्रवाल वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा होगा अतिथियों में प्रकाश पंत एवं पेयजल मंत्री उत्तराखंड सरकार मदन कौशिक शहरी विकास मंत्री उत्तराखंड सरकार केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार श्रम रोजगार मंत्री धर्मपाल सिंह सिंचाई मंत्री धर्मेंद्र कश्यप सांसद आदि शामिल होंगे योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आने की संभावना है मेले में विशेष आकर्षण विभिन्न प्रदेशों से आए स्टाल दर्शकों की अपनी ओर आकर्षित करेंगे मेले में पर्वती लोकगीत सांस्कृतिक कला लोक साहित्य आदि सुप्रसिद्ध गायक गोपाल बाबू गोस्वामी आदि आयंगे.