मदरसा अशरफिया अरबिया से 63 बच्चे हुए मुकम्मल हाफिज
घनश्यामपुर: प्रखंड के पोहद्दी बेला गांव स्थित मदरसा अशरफिया अरबिया में जलसाए दस्तार बंदी का आयोजन किया गया जिसमें कुल 63 बच्चों को दस्तार बांधा गया 63 बच्चों ने कुरआन मजीद को मुकम्मल कर अपनी हाफिज की पढ़ाई पूरी की कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अमीर-ए-शरीयत मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी हजरत वली रहमानी साहब ने अपनी तकरीर शुरू की और कहा कि आज मदरसा अशरफिया अरबिया से 63 बच्चें हाफिज बने हैं ये कोई मामूली बात नहीं है क़ुरआन मजीद अल्लाह के अल्फ़ाज़ व अल्लाह का कलाम है क़ुरआन मजीद में बात अल्लाह की होती है और जबान हाफिज की होती है क़ुरआन मजीद सबसे पहले लिखी गई थी लेकिन इसे नाजिल सबसे आखरी में की गई क्योंकि ये आसमानी किताबों में सबसे आखरी किताब है एक हाफिज के दिल में क़ुरआन मजीद का तीसो पारा है इसी लिये हाफिज की कदर कीजिये क़ुरआन पढ़ने से ईमान बढ़ता है कयामत के दिन जितना क़ुरआन याद रहेगा उतना ऊंचा दर्जा मिलेगा एक हाफिज क़ुरआन दस आदमियों की शिफारिश करेगा और हाफ़िज़ क़ुरआन की सिफारिश से अल्लाह दस दस लोगों को जन्नत में दाखला देंगे इसी लिए आप अपने घर में सिफारिश करने वाला बनाएं मौके पर खालिद सैफुल्लाह रहमानी साहब,क़ासिम मुज़फ्फरपुरी साहब,अल्हाज मास्टर कासिम नाज़िम मदरसा अशरफिया अरबिया,मौलाना नज़रुल बारी नदवी,मौलाना निसार साहब,जेडीयू के प्रदेश महासचिव ज्याउर रहमान“तारा”सचिव एस.एम रज़ी हैदर,प्रखंड उप-प्रमुख नसर नवाब,मो.साकिब व अन्य लोग मौजूद रहे।