बरेली को स्मार्ट बनाने के लिए पारस एजुकेशनल सोसाइटी की पहल
स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के मिशन को सफल बनाने के लिए पारस एजुकेशनल सोसाइटी उत्तर प्रदेश के प्रबंधक पी पी सिंह बंटी ठाकुर ने सुरेश शर्मा नगर मिथला पुरी श्री राम विहार कॉलोनी आदि क्षेत्रों में अपनी टीम के साथ स्टिकर का वितरण किया और कहा नगर वासियों इस दफा मौका नहीं गवाना है स्वच्छता में अपना बरेली नंबर वन बनाना है इसी नारे के साथ जगह-जगह स्टीकर वितरण किए और एक स्लोगन जिम्मेदारी हम सब को उठानी है गंदगी नाथ नगरी से मिटानी है इस अभियान को गति देते हुए बरेली को स्मार्ट बनाने के लिए बरेली को नंबर वन बनाने के लिए हमें अपने घरों से साफ-सफाई भी करनी होगी और कहा जब घर से सफाई होगी तब मोहल्ले से सफाई होगी जब मोहल्ले से सफाई होगी तब क्षेत्रों में सफाई तभी हमारा बरेली स्मार्ट बरेली बन सकेगा इसलिए सभी से अपील की की स्वच्छता का ध्यान रखें बरेली को साफ सुंदर स्वच्छ बनाएं और खुले में शौच ना करें पॉलिथीन का प्रयोग ना करें नालियों में कचरा ना फेंकें इस अभियान में सोसायटी के प्रबंधक पी पी सिंह बंटी ठाकुर धीरज कुमार अर्चना सिंह सतीश सोलंकी आलोक सिंह गौतम पूजा आदि पदाधिकारी मौजूद थे.डॉ.गौतम बोले कि बरेली को स्मार्ट बनाने की दिशा में आगे ले जाना चाहते हैं. इसके लिए 24 घंटे काम को भी तैयार हैं. गरीब या अमीर के अतिक्रमण में अंतर नहीं होता. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई गरीब और सबसे प्रभावशाली शख्स हर जगह सभी जगह एकसमान होगी. इसे तानाशाही न समझें.इस दौरान डॉक्टरों के मोबाइल पर स्वच्छता एप मोहुआ डाउनलोड कराया गया. महापौर बोले कि केंद्र सरकार के इस एप का जान बूझकर प्रदेश में पहले ज्यादा प्रसार नहीं हुआ.