बरेली के जिला अस्पताल में आज निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी मिली आपत्तिजनक चीजे
बरेली के जिला अस्पताल में आज निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी को कई आपत्तिजनक चीजे अस्पताल में मिली। अस्पताल में शराब की बोतल और शराब के पाउच के साथ साथ कूड़ेदान में रोटियां पड़ी मिली।
जिला अस्पताल का निरीक्षण करते ये है बरेली के डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह। डीएम ने जिला अस्पताल जाने से पहले बता दिया था कि वो अस्पताल का निरीक्षण करने आ रहे है लेकिन उसके बावजूद जिला अस्पताल में कुछ नही बदला। जिला अस्पताल में डीएम सबसे पहले उस जगह पहुचे जहां पर पर्चे बनते है। वही पर शराब के बोतले और शराब के पाउच पड़े हुए थे। उसके बाद डीएम साहब ओपीडी में गए और फिर इमरजेंसी में मरीजो का हाल जाना। वहां पर रखे कूड़े दान में रोटियां पड़ी हुई थी। ये सब देख डीएम साहब का पारा चढ़ गया और उन्होंने वहां मौजूद स्टाफ की फटकार लगाई और सीएमएस से स्पस्टीकरण मांगा।