बरेली- गंदे पानी की समस्या,टंकी में आ रहा है गंदा पानी
मोहल्ला दीवान खान में मैरिज इन शादी हाल के सामने जहाँ करीब एक सप्ताह से सीवर का गन्दा पानी घरों की टंकियों में सप्लाई किया जा रहा है और एक तरफ स्वच्छता अभियान चलाये जा रहे हैं। बरेली को स्मार्ट सिटी बनाने की बात हो रही है।अतः आपसे नम्र निवेदन है की मेरे मौहल्ले की इस समस्या के निराकरण हेतु यथासंभव कदम उठाये जाएँ , ताकि क्षेत्र के लोगों को आवश्यक जलापूर्ति की जा सके।
रश्मि अरोरा ,हर्षा वाधवा ,शाहिदा बेगम ,उषा अरोरा ,सायरा बनो , शहनाज़ बेगम रानी बेगम ,तवस्सुम। तीन सप्ताह से तो कर्मचारी व उनके परिजन गंदे पानी का उपयोग भी नहीं कर पा रहे हैं। वैसे भी लोगों को जल जनित बीमारी होने का खतरा अधिक रहता है। सप्लाई पाइप नालों से होकर आई है। आशंका है कि लीकेज होने से कही नाले का पानी न आता हो। उन्होंने कहा कि प्रेशर अधिक होने पर पानी के साफ आने और उसके घटते ही गंदगी आने से यही जान पड़ता है। गंदे पानी से निकलने वाली बदबू, मटमैला पानी और उसमें मिली गंदगी लीकेज होने से ही पाइप में आ सकती है।