बरेली डॉक्टरों की धमकी से हिला प्रशासन मच गई खलबली
बरेली डॉक्टरों की धमकी से हिला प्रशासन मच गई खलबली नही हुआ साई अस्पताल सील,खाली खानापूर्ति कर लौटी प्रशासन की टीम औपचारिकता नहीं की गई पूरी, डॉक्टरों की धमकी से बरेली का प्रशासन में मची खलबली बरेली प्रशासन और डॉक्टरों के साथ बंद कमरे में मीटिंग का दौर शुरू
प्रशासन के सामने बरेली के तमाम डॉक्टर ने दी थी धमकी कहा अगर साँई अस्पताल पर प्रशासन ने सीलिंग की कार्रवाई की तो जिले के सभी अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर जाएंगे जिसका खामियाजा बरेली प्रशासन को भुगतना होगा सुबह से ही अस्पताल के बाहर मरीजों की आवाजाही लगी रही लेकिन अस्पताल के अंदर डॉक्टर नदारद रहे इसे साथ में बरेली के प्रशासन कब फरमान हवा में लटका दिखाई दिया