बरेली दर्दनाक हादसा 4 की मौत डेड दर्जन घायल
बरेली- यूपी के बरेली में आज सुबह तड़के ट्रक और पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में हाईस्कूल के छात्र समेत 4 की मौत हो गई। हादसा विसारतगंज थाना क्षेत्र के आँवला अलीगंज मार्ग पर मानपुर पुलिया के पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिककप गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि हादसा सुबह तड़के करीब 6 बजे हुआ है। उस वक्त काफी घना कोहरा बताया जा रहा। हाईस्कूल का छात्र आकांक्षु पेपर देने सुबह पिककप गाड़ी से जा रहा था तभी ट्रक की सामने से भिड़ंत हो गई।
हादसे के बाद काफी देर तक पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। दरअसल जिस जगह हादसा हुआ है वो जगह अलीगंज, विसारतगंज और आंवला थाना की सीमा में आता है। जिस वजह से घायलों को काफी देर बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। इस हादसे में घायल 1 दर्जन लोग घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल और सिद्धिविनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। एसपी ग्रामीण और सीओ समेत तीनो थाने की पुलिस मौके पर पहुची। चारो शवो को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद मृतको के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।