बरेली बदमाशो के मिले खून में सने कपड़े
सीबीगंज थाना छेत्र के वंड़िया में मंगल बार की रात कपड़ा ब्यापारी ताहिर रजा के घर हथियार से लैश बदमाशो ने घुसने की कोशिश की थी अपनी सुरक्षा के लिए ब्यापारी ने बदमाशों को ललकारने के लिए फायरिंग की जिसमे एक बदमाश गम्भीर रूप से घायल हो गया था अपने आप को घिरता देख बदमाश अपने घायल साथी को उठाकर जंगल की तरफ फरार हो गए थे।जहाँ घर के पास ही खून से सनी चादर,डंडे,चप्पल छोड़ गए थे वही आज ग्रामीणों को वंड़िया नहर के पास खून में सनी बदमाशो की शुक्रबार की दोपहर जैकेट,चादर,सूटर और एक बड़ी सफेद पन्नीनुमा तिरपाल पड़ी मिली बही पुआल की गरी में खून देखा गया घटना के तीसरे दिन बदमाशो के कपड़े मिलना पुलिस की लापरबाही मानी जा रही है अगर घटना बाले दिन ही पुलिस गांव बालो के संग काबिंग करती तो बदमाश पकड़े जा सकते थे