BAREILY:स्मार्टसिटी के कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए-मंडलायुक्त श्री आर. रमेश कुमार
बरेली, 8 जुलाई। मंडलायुक्त श्री आर. रमेश कुमार ने कहा कि बरेली स्मार्ट सिटी के कार्यों को एकदम स्मार्ट दिखना भी चाहिए और वास्तव में स्मार्ट होना भी चाहिए।
इन कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार से समझौता नहीं होने दिया जाएगा। मंडलायुक्त श्री आर. रमेश कुमार आज देर शाम कमिश्नरी सभागार में बरेली स्मार्ट सिटी मेजर रोड फेज-1 एवं फेज-2 इन्टर्नल रोड निर्माण कार्य के स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में बरेली के महापौर डॉ. उमेश गौतम, नगर आयुक्त श्री अभिषेक आनंद सहित नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि आज बैठक में स्मार्ट सिटी का कार्य कर रही कम्पनी/ संस्था के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में महापौर माननीय डॉ उमेश गौतम ने कहा कि मेजर रोड की तर्ज पर ही इंटर्नल सड़कों पर भी कैट आई लगाई जाए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बनने वाली हर सड़क का स्तरीय होना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि बरेली को स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली नागरिक सुविधाओं का वास्तविक लाभ मिलना चाहिए। बैठक में मंडलायुक्त को अवगत कराया गया कि रामपुर गार्डेन की इंटर्नल सड़कों के निर्माण का आधारभूत ढांचा तैयार कर लिया गया है, अगस्त के अंत तक इन सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। वहां पर चल रहे स्मार्ट सिटी के मुख्य मुख्य कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। सिविल लाइन्स, पटेल चौक से चौकी चौराहा, आदि के कार्य भी तेजी से शुरु किए जा रहे हैं। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि इन निर्माण कम्पनियों ने जो प्लान दिए हैं, सम्बंधित अधिकारी उनका परीक्षण करें और स्थलीय निरीक्षण के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में कराया जाना प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्य मुख्य बाजारों में जहां पर अधिक व्यस्तता रहती है वहां पर रात में काम किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नालियों और सड़कों के स्लोप इस तरह तैयार किए जाएं कि पानी कहीं पर भी भरे नहीं। उन्होंने कहा कि सड़क तथा इंटरलॉकिंग और नाली आदि की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !