Bareily News : तिलक जनेऊ के रक्षक गुरुतेग बहादुर साहिब का प्रकाश उत्सव बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया गया
तिलक जनेऊ के रक्षक गुरुतेग बहादुर साहिब का प्रकाश उत्सव बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।
जिसमें पंथ के महान कीर्तनी गुरप्रीत सिंह शिमला वालों ने शबद गायन के साथ वाहिगुरू के सिमरन से संगत को मन्त्र मुग्द कर दिया। इस अवसर पर मनजीत सिंह बिट्टू ने अपने द्वारा लिखी गुरु साहिब पर आधारित पुस्तिका का भी विमोचन किया।