Bareily News : इंद्रा मार्केट के व्यापारी बैठे धरने पर
बरेली । इंद्रा मार्केट में 20 , 25 से ज्यादा पुराने दुकानदारों ने आज इंद्रा मार्केट में नगर निगम और अध्यक्ष के खिलाफ धरने पर बैठ गए इंद्रा मार्केट में पहले फड़ बाली दुकाने थी अब नगर निगम द्वारा पोर्टेवल लोहे की दुकानें बना कर इंद्रा मार्केट में रखवा दी और फड़ बाली दुकाने हटाबा दी
अब 15 दिन हो गए पोर्टेवल दुकाने रखे हुए अभी तक चाबी नही मिली है और जहा दुकानदार की पहले दुकान थी बही दुकान मिले लेकिन दुकान दूसरी जगह मिल रही है व्यापारियों ने विरोध किया है और धरने पर मोहम्मद रिहान , , मोहम्मद सलीम , मोहम्मद मुजफ्फर , हरीश , मोहम्मद आरिश , मोहम्मद जफर कुरैशी , विशाल गुप्ता , रितेश शर्मा , गब्बर सिंह , सलीम , मोहम्मद उस्मान , पंकज गुलाटी , मोहम्मद नईम , , सलीम खान , शकील , रिजवान , मोहम्मद कमर कुरैशी , हसीन रज़ा , आकाश मौर्य , मोहन अरोरा , राकेश मौर्य , सुदामा , विन्दर सिंह , अमन सिंह , मोहम्मद हसीन , मोहम्मद , सलीम , मोहम्मद जफर , अकरम कुरैशी आदि धरने पर बैठे