Bareily News : ससुराल वालों ने धोखे से कराया आपने नाम मकान बीवी ने पति से लिया तलाक

ससुराल वालों ने धोखे से कराया आपने नाम मकान बीवी ने पति से लिया तलाक बरेली प्रार्थी का एक मकान 200 गज का पक्का नंबर 87 मिथिलापुरी बरेली में है जिसमें प्रार्थी की पत्नी सीमा भूटानी भी मकान में आधे हिस्से की मालिक है वर्तमान में मकान की कीमत 60 लाख है प्रार्थी की पत्नी प्रार्थी के साथ रहना नहीं चाहती है

प्रार्थी के दो लड़के आयुष भूटानी मासूम भूटानी को प्रार्थी की पत्नी अपने साथ रखना चाहती है प्रार्थी की पत्नी उच्च घराने से ताल्लुक रखती है वह वर्तमान में अपने पिता अशोक नागपाल और अपने दोनों पुत्रों के साथ अपने मायके में रह रही है प्रार्थी की पत्नी ने प्रार्थी के खिलाफ घरेलू हिंसा 125 सीआरपीसी भरण पोषण के मुकदमे न्यायालय बरेली में विचाराधीन है प्रार्थी मुकदमे बाजी के चलते कोई भी कार्य नहीं कर पा रहा है जिससे उसकी मानसिक व आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है प्रार्थी की पत्नी और ससुर ने मुकदमे बाजी प्रार्थी पर लगातार दबाव डाला जब प्रार्थी डिप्रेशन में रहने लगा तो अंतर्गत धारा 13 बी विवाह विच्छेद का मुकदमा सक्षम न्यायालय में दायर कर दिया लेकिन विवाह विच्छेद का मुकदमा डालने से पहले प्रभात अग्रवाल पुत्र रामअवतार अग्रवाल शिवम अग्रवाल पुत्र प्रभात अग्रवाल निवासी राजेंद्र नगर निकट कमल डेयरी बरेली प्रार्थी की पत्नी और प्रार्थी के ससुर के सामने इस शर्त के साथ तय हुआ कि प्रार्थी के मकान की कीमत 5200000 रुपे लगाई गई प्रार्थी के मकान पर लगभग ₹3100000 का बैंक का लोन है लोन होने के कारण मकान के कागजात आईसीआई बैंक एकता नगर बरेली में बंधक है लोन की किस्त ₹37629 प्रतिमा है जिसमें कमल भूटानी की ₹18186 सीमा बुलानी की 19443 रुपे है प्रार्थी की पत्नी सीमा भूटानी के चाचा सुभाष नागपाल उर्फ भोला ने गारंटी ली थी अगर ₹899484 समय से अदा नहीं किया तो उस रकम का भुगतान व करेंगे लेकिन अब वह भी टालमटोल कर रहे हैं प्रार्थी के डिप्रेशन में होने के कारण हस्ताक्षर करवाकर आईसीआई बैंक एकता नगर किए बगैर सूचित करे बगैर कागजात निकाले प्रार्थी की पत्नी सीमा भूटानी के नाम करा दी प्रार्थी का अपनी पत्नी से विवाह विच्छेद दिनांक 9 2019 को न्यायालय से मंजूर हो गया है लगभग 1 माह गुजरने के बाद ही जब प्रार्थी अपने रुपए और सामान मांगने अपने पुर के पास जाता है तब प्रार्थी की पत्नी ससुर वह बड़ा पुत्र आयुष भूटानी वह प्रार्थी की पत्नी के चाचा प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हैं और कहा गलती से भी रुपए और सामान लेने मत आना अगर आए तो जान से हाथ धो बैठोगे प्रार्थी के ससुर का शास्त्री मार्केट बरेली में न्यू भारत जनरल स्टोर के नाम से बहुत बड़ा कारोबार है उसका पुलिस वालों से उठना बैठना है वह कैसा है कि मैं पुलिस को हैंडल कर लूंगा आज दिनांक 5 6 2019 को तहसील दिवस बरेली में डीएम से कमल भूटानी ने लिखित शिकायत की उन्हें आश्वासन दिया गया कि आप की रिपोर्ट दर्ज किया जाए गी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: