bareillypolice : द्वारा डीजल चोरी व पुलिस पर फायरिंग करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को तमंचें व कारतूस के साथ गिरफ्तार

(संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल) प्रेस नोट दि0-05.08.2022 थाना बिथरी चैनपुर, बरेली

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय जनपद बरेली महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना बिथरी चैनपुर बरेली के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 05.08.2022 को उ0नि0 गुड्डू सिंह को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि रजऊ पुलिस चौकी के पास खड़े ट्रक से स्लेटी कलर की XUV कार UP14 BZ 8190 में सवार लोग तेल चोरी कर जीरो प्वाईन्ट की तरफ जा रहे है। सूचना पर पुलिस बल द्वारा उक्त गाडी को जीरो प्वाइन्ट के पास रोकना चाहा परन्तु गाडी मे सवार लोगो ने जाने से मारने की नियत से तमन्चे से पुलिस पार्टी पर फायर किया एवं मौके से भागने का प्रयास किया व का0 347 अखिलेश पर हमला किया, जिससे उसको गम्भीर चोटे आयी। मौके पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा अभियुक्तगण तसलीम खां का पुत्र अहमद खां नि0 श्यामगंज पुराना शहर खड़ी टोला थाना बारादरी जिला बरेली, प्रदीप पटेल पुत्र राजबहादुर नि0 डोहरा लालपुर थाना इज्जतनगर जिला बरेली, जितेन्द्र पटेल पुत्र कृष्ण पाल नि0 बैसपुर थाना इज्जतनगर जिला बरेली को आलमपुर गजरौला चौराहे के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया तथा अभियुक्तगण असलम पुत्र कय्यूम नि0 आकाश पुरम थाना बारादरी जिला बरेली, नावेद आलम नि0 पशुपतिनाथ कॉलोनी थाना बारादरी जिला बरेली, नदीम पुत्र अख्तार अली नि0 फईम इंकलेव पार्क थाना बारादरी, पण्डित पुत्र नामालूम नि0 नवाबगंज, बरेली, जुबैर पुत्र नामालूम मौके से भागने मे कामयाब रहे। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।

पंजीकृत अभियोग

1-तसलीम खां का पुत्र अहमद खां नि0 श्यामगंज पुराना शहर खड़ी टोला थाना बारादरी जिला बरेली.2-प्रदीप पटेल पुत्र राजबहादुर नि0 डोहरा लालपुर थाना इज्जतनगर जिला बरेली
3-जितेन्द्र पटेल पुत्र कृष्ण पाल नि0 बैसपुर थाना इज्जतनगर जिला बरेली

फरार अभियुक्तगण

4-असलम पुत्र कय्यूम निवासी आकाश पुरम थाना बारादरी जिला बरेली.5-नावेद आलम निवासी पशुपतिनाथ कॉलोनी थाना बारादरी जिला बरेली.6-नदीम पुत्र अख्तार अली निवासी फईम इंकलेव पार्क थाना बारादरी
7-पण्डित पुत्र नामालूम निवासी नवाबगंज बरेली.8-जुबैर पुत्र नामालूम

बरामदगी का विवरण

1-दो अदद तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस 315 बोर .2-एक कार XUV-500 न0- UP 14 BZ 8190 .3-08 अदद 40ली0 वाली प्लास्टिक कैन भरी हुई, 11 अदद 40ली0 वाली प्लास्टिक कैन खाली, दो तेल मापक मय प्लास्टिक पाइप।

गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली टीम

1-उ0नि0 गुड्डू सिंह थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली.2-का0 347 अखिलश थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली.3-का0 3793 आदेश थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली.4-का0 3288 सुमित बाबरा थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली
5-का0 698 संदेश थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली.6-का0 283 यतेश थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: