Bareillynews : ठेकेदार ने मजदूर को काम के बहाने लेजा कर की मजदूर से मारपीट और की लूट मजदूरने लगाई SSP से न्याय की गुहार
Editor All Rights
0 Comments
from the SSP, laborer and robbed, laborer pleaded for justice, of work assaulted, on the pretext, The contractor took, the laborer
बरेली । थाना अलीगंज ग्राम की दोना के रहने वाले रामचरण लाल पुत्र मनोहर लाल ने बताया मैं 3 बरस तक पप्पू ठेकेदार पुत्र बशीर खान निवासी हिमाचल प्रदेश के यहां मैं परिवार के साथ रहकर मजदूरी पर करीब 3 वर्ष कार्य किया था जिसमें मुझे ₹2000 प्रतिमाह खाना खर्चा हेतु ठेकेदार ने दिए
बाकी करीब ₹600000 मसूरी के पप्पू ठेकेदार पर बन रहे थे जिसे पप्पू ने देने से मना कर दिया जिसकी शिकायत मैंने अपने ससुर से की तो उन्होंने कहा कि पप्पू ठेकेदार मेरा मित्र है बाद में पैसे तुम्हारे घर पहुंचा दूंगा करीब 4 महीने पूर्व में बीवी के बच्चों के अपने घर गांव में आ गया अलीगंज आ गया करीब 4:00 बजे ससुर इटावा वाली सांस मेरा साला और ठेकेदार मेरे घर में घुस गए और मेरे घर में रखे बीवी के गहने लूट कर ले गए और मुझे मारा पीटा और मुझसे ठेकेदार ने कहा कि तुझे हम जान से मार देंगे अगर तूने पैसे मांगे।