Bareillynews-अरुणा फ़ाउंडेशन ने ज़रूरतमंद बच्चों के संग बिखेरे होली के रंग, गुजिया और गुलाल वितरित किया
बरेली (अशोक गुप्ता )- झुग्गियों में जिंदगी बिता रहे गरीब और जरूरतमंद मासूम बच्चों के साथ अरुणा फाउंडेशन ने होली की खुशियां बांटीं।
गुझिया खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया और गुलाल भी लगाया। अरुणा फाउंडेशन के अध्यक्ष अतुल कपूर के नेतृत्व में संस्था की एक टीम आज शाम कुदेशिया पुल के पास स्थित झुग्गी बस्ती में गई। वहां रहने वाले बच्चों और उनके परिजनों के साथ होली खेली। उन्हें अबीर-गुलाल लगाकर और गुझिया खिलाकर होली की खुशियां साझा कीं। साथ ही उन्हें होली खेलने के लिए रंग दिये ताकि उनकी होली बेरंग न हो सके। टीम ने बच्चों के परिजनों को होली के दिन के लिए गुझिया भी दी ताकि उनकी होली की मिठास बरकरार रहे। रंग और गुझिया पाकर मासूम बच्चों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। संस्था के अध्यक्ष अतुल कपूर ने बताया कि अरुणा फाउंडेशन की ओर से हर त्योहार पर जरूरतमंद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का एक छोटा सा प्रयास किया जाता है। आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। इस मौके पर वंदिता शर्मा , हरीश विग , लकी सरपाल , सोनी टंडन , मीनू उपाध्याय , शैफाली खंडेलवाल , मनोज अग्रवाल , समर्थ अग्रवाल , रोहित खंडेलवाल , विनय कपूर , सोनिया कपूर , रीना गर्ग , संजीव गर्ग , शिवम शर्मा , श्रुति कपूर , अमित कपूर व अन्य लोग उपस्थित थे।