Bareillynews : मेथोडिस्ट चर्च वीर भट्टी, बरेली द्वारा आयोजित किया गया 3 दिवसीय अवकाशकामीन बाइबल स्कूल
बरेली । अवकाशकालीन बाइबल स्कूल का उद्देश्य, क्रिश्चियन बच्चों के नॉर्मल स्कूल में गर्मियों की छुट्टियां पड़ जाती है तब लगभग सभी चर्च छोटे बच्चों के लिए उनकी छुट्टीयों का सदुपयोग करने के उद्देश्य से एक से दो हफ्तों के लिए अवकाशकालीन बाइबल चलाते हैं
जिसमे चर्च के बच्चों को छोटी छोटी कहानियों, नाटक डांस, म्यूजिक, ड्राइंग, खेल कूद के माध्यम से नैतिक, सामाजिक और व्यावहारिक ज्ञान की शिक्षा दी जाती है, ताकि बड़े होकर बच्चे ज्ञानवान और संस्कारवान बने रहें और अपने देश के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करें, कार्यक्रम का संचालन पास्टर अजीत पॉल ने किया, कार्यक्रम में सहयोग गुडविन मसीह और विशाल मैसी ने किया। आभार विनोद दयाल ने व्यक्त किया