बरेली बुजुर्ग को पीट पीट कर किया घायल इलाज के दौरान मौत
बरेली के फतेहगंज पूर्वी निवासी चुन्नी लाल कुछ दिन पहले दाँत निकलबा के आये इसलिए 80 बर्षीय चुन्नी लाल को नशा था रात में नशे की हालत में पेशाब को उठा नीद में पड़ोस के दरबाजे पर पहुच गया पडोसी ने बुजुर्ग को जमकर पीटा बुजुर्ग पर लड़की छेड़ने का आरोप लगा दिया परिवार बाले पुलिस के पास गए पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की पुलिस ने परिजनों को भगा दिया चुन्नी लाल की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई