यूपी के जनपद बरेली थाना शाही अंतर्गत ग्राम चकदाह में छात्रा की जघन्य हत्या के प्रकरण में एसपीआरए राजकुमार अग्रवाल के जल्द खुलासा करने व अपराधियों को गिरफ्तार करने के आश्वासन पर उत्तेजित ग्रामीणों ने किया बिटिया का अंतिम संस्कार।
पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने से पहले परिजनों व कई गांवों के ग्रामीणों ने बीच रास्ते में रोक लिया था। सड़क पर जाम लगा कर घटना के विरोध में जताया था आक्रोश। एसपीआरए राजकुमार अग्रवाल ने काफी सूझबूझ का परिचय देते हुए ग्रामीणों से संवादकर विरोध प्रदर्शन शांत कराया।