Bareilly : यूट्यूबर ने लड़की की एक्सीडेंट में मौत के मामले में कहा उन्हें फंसाने का किया जा रहा प्रयास

#sspbareilly #ssp_bareilly #adgzonebareilly #igrangebareilly #bareillypolice #bareillytraffic #bareillykikhabar #bareillykikhabar #dgpup #myogioffice #myogiadityanath #cmyogi #cmhelpline1076

बरेली । बीती 21 अक्टूबर को कार से टकराकर हुई बच्ची की मौत के मामले में फेमस यूट्यूबर जावेद हुसैन ने प्रेस कांफ्रेंस करके मीडिया को घटना की हकीकत के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि उन्हें फसाने का प्रयास किया जा रहा है जबकि यह महज एक एक्सीडेंट की घटना है यूट्यूबर जावेद हुसैन ने बताया कि वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए शाहजहांपुर जिले के कटरा जा रहे थे ,और उन्होंने कार को बुक किया था।

उस कार को बुक करने का उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट भी किया था। जब वह घर से निकलकर जा रहे थे तभी हजियापुर चुंगी के पास एक चार साल की बच्ची कार के नीचे आ गई ,वह कार रूकवाकर घायल बच्ची को ड्राइवर के साथ अस्पताल लेकर पहुंचे ,मगर उसकी मौत हो गई।

लोगों का कहना है कि बच्ची की मौत उनकी कार से हुई है जबकि उनके पास खुद की मोटरसाइकिल तक नहीं है जावेद ने अपने ऊपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद बताएं हैं उन्होंने कहा कि इस घटना का उन्हें दुख है और पीड़ित परिवार की जो भी मदद उसे हो सकती है उसे करने को तैयार हैं।

बाइट – जावेद हुसैन,यूट्यूबर

वहीं जावेद हुसैन के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद मशहूर यूट्यूबर ईशान अली का कहना है कि यह महज एक एक्सीडेंट की घटना है ,इसको एक्सीडेंट ही रहने दिया जाए ,उन्होंने कहा कि वह जावेद हुसैन को जानते हैं, वह एक अच्छे दिल के आदमी है।

कार से परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। इल्जाम यह लगाया जा रहा है कि उस वक्त रील बन रही थी, ऐसा कुछ नहीं था। जावेद हुसैन को भी इस घटना का दुख है।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: