बरेली-शराबियों के विरोध पर महिला की टाँग तोड़ी
बरेली कच्ची शराब पीकर मन्दिर के बाहर उल्टियां करने व गाली गलौज करने का विरोध करना एक महिला को इस कदर भुगतना पड़ा कि की दबंगो ने महिला की टाँग तोड़ दी व पुजारी बेटे मारपीट की जिससे पुजारी के सीने पर जबरदस्त चोटे आई मामला थाना बहेड़ी के सैदपुर का है। जहाँ नैनीताल रोड बाईपास पर बने शिव मंदिर पर देख भाल करने वाले विकलांग सुनील कुमार पुत्र भगवंत सिंह व सुनील की माँ विमला देवी ने बताया कि पड़ोस में कच्ची शराब का काम करनेवाले गुलेन्द्र उर्फ डम्पी पुत्र छविनाथ व नरेंद्र पुत्र लायक सिंह ने मारपीट की जिससे सुनील के सीने में चोटे आई व विमला की टाँग टूट गई। आरोप है कि कच्ची शराब पी कर लोग मंदिर के बाहर गाली गलौज व उल्टियां करते हैं जिसका विरोध इन दोनों ने किया था।हमलावरों ने प्रार्थना पत्र देने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली।