Bareilly-महिला के साथ किया देवर ने बलात्कार महिला ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली I प्रार्थिनी का पति आसिफ काम करता है तथा 4-6 महीने के बाद घर वापस आता हैं । प्रार्थिनी सास , ससुर जेठ व देवर व नन्द आदि के साथ ही रहती है ।
प्रार्थिनी का देवर अमान पुत्र शरीफ प्रार्थिनी पर बुरी नजर रखता है तथा कई बार प्रार्थिनी के साथ अश्लील हरकते कर चुका है । हर बार प्रार्थिनी ने उसे डॉट फटकार दिनांक 23-11-2021 को रात करीब 12 बजे प्रार्थिनी के देवर अमान पार्थिनी के कमरे में घुस आया और तमन्चा दिखाकर बोला कि शोर मचाया तो जान से मार दूंगा । किवाड़ अन्दर से बन्द करके जबरदस्ती प्रार्थिनी की मर्जी के खिलाफ प्रार्थिनी के देवर अमान ने बलात्कार किया और धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा प्रार्थिनी डरी सहमी अपने कमरे में पड़ी रही । सुबह होने पर प्रार्थिनी ने अपने सास , ससुर व जेठ से शिकायत की तो उल्टा प्रार्थिनी के जेठ रफीक , व ससुर शरीफ , सास सन्नों ननद रानी व किराएदार आसमा पत्नी असलम निवासीगण बिसौली अड्डा कस्बा व थाना आंवला जिला बरेली ने एकराय होकर लात घूंसों व लाठी डण्डों से मारपीट किया । बड़ी मुश्किल से प्रार्थिनी अपने मायके आयी है । प्रार्थिनी के शरीर पर गुग चोटे आयी है I
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !