Bareilly-महिला से की घर में घुसकर छेड़छाड़ महिला ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली Iप्राधिनी कल दिनांक 29.11.2021 अपने पति व अपने चचिया ससुर के साथ ग्राम प्रधान के यहां मकान बंटवारे को लेकर वार्ता करने गयी थी
विपक्षी शहजाद पुत्र भूरे पंचायत नही पहुँचा , काफी देर इन्तेजार करने के बाद मेरे पति व चचिया ससुर मुझे गांव में इस्लाम नगर माधौपुर माफी से छोड़ कर अपने चाचा को पहुंचाने उनके गांव चले गए आजाद पुत्र नूर बख्श व पुत्र भूरे दोनो नहेरे भाई है उक्ल मकान में दोनों भाइयों का 1/2 का हिस्सा है और दोने ने ही अपने – अपने हिस्से का निर्माणकारी कराया है मैं व मेरा परिवार कुछ दिन पूर्व मजदूरी करने बाहर चले गये थे तो शहजाद ने मेरे हिस्से के मकान को ताला तोड़ कर सारा सामान व मकान पर कब्जा कर लिया । जिसके बावत उक्त कार्यवाही थाने द्वारा चल रही है पुलिस कई बार शहजाद को बुला चुकी है परन्तु वह नहीं आता । प्रार्थिनी लगभग शाम 5 बजे इस्लाम नगर माधौपुर माफी से आ रही थी तो पानी की टंकी के पास दोनों गांव के बीच शहजाद प्रार्थिनी को मिल गया व दो अन्य लोग भी उसके साथ मौजूद थे जिन्हें प्रार्थिनी नहीं जानती पार्थिनी को देख शहजाद ने प्रार्थिनी को गालिया देते हुए प्रार्थिनी को घेर लिया और प्रार्थिनी के साथ मारपीट करने लगा व अन्य साथियों ने प्रार्थनी के हाथ पंकड़ लिये शहजाद ने बुरी नियत से प्रार्थिनी के नाजुक अंगों पर भी वार किया रास्ते पर एक मोटर साईकिल आती देख जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये प्रार्थिनी दिनांक 30.11.2021 को थाने गयी परन्तु थाने से कोई कार्यवाही नही की गयी I
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !