Bareilly-महिला अधिवक्ता से मनचले लड़कों ने की छेड़छाड़
बरेली I थाना कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस के रहने वाले जगदीश मिश्रा का एक निजी होटल है प्राप्त जानकारी के अनुसार इनकी एक पुत्री है जिसका नाम पूजा मिश्रा है
वह एक अधिवक्ता है बताया जाता है अपने होटल जा रही थी तभी वहां पर गोविंद अपने मित्र के साथ उधर से निकला और महिला से छेड़छाड़ करने लगा यह देख महिला ने 112 पुलिस को फोन किया तभी वहा पूजा के परिजन वहां पहुंच गए उन्होंने गोविंद को गलत करने से मना किया फिर वहां से चला गया उसके बाद अपने साथियों को लेकर होटल के अंदर घुस गया और महिला से कहने लगा आज तेरा बलात्कार करूंगा और तुझे जान से मार दूंगा यह कहकर उसने होटल के अंदर मारपीट शुरू कर दी उनके परिवार वालों को मारा और सारा सामान होटल का फेंक दिया गल्ले में रखे 8000 रुपए भी निकाल लिए जब महिला गोविंद को घसीट कर जंक्शन चौकी ले गई तब पुलिस वालों ने भी महिला से गलत व्यवहार किया महिला अधिवक्ता ने एडीजी से न्याय की गुहार लगाई है I शिकायत करने वालों में एलन कीर्ति यादव अधिवक्ता और फैजल नदीम अधिवक्ता समी नसीम अधिवक्ता नदीम तारीख अधिवक्ता गजल सिंह अधिवक्ता अमित मिश्रा अधिवक्ता उपस्थित रहे
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !