Bareilly-महिला ने लगाया युवक के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप महिला ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली I शबनम पत्नी अलाउद्दीन निवासी ग्राम माधोपुर माफी थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली की है ।
दिनांक 22.06.2021 को समय लगभग सुबह 11:00 बजे बिजली विभाग द्वारा चैकिंग की जा रही थी . चैकिग टीम के साथ एक सरकारी कर्मचारी गौरव टी 0 जी0-2 और इनके साथ संविदा कर्मचारी पूरन लाइन मैन काशी भी थे । प्रार्थिनी का समस्त बिल जमा है कोई बकाया नहीं है । जब यह पैकिंग टीम के लोग प्रार्थिनी के घर पहुंचे और बिल के सम्बन्ध में पूछा तो प्रार्थिनी ने जमा बिल की रसीदें दिखाई ओर कहा कि मेरे ऊपर कोई बकाया नहीं है । इसी बीच उक्त तीनों लोग प्रार्थिनी को कनेक्शन काटने की धमकी देने लगे । प्रार्थिनी ने कहा कि मेरा समस्त बिल जमा है फिर आप कनेक्शन क्यों काटोंगे तभी तीनों प्रार्थिनी के घर में घुस आये और गौरव टी ० जी०-2 ने प्रार्थिनी का हाथ पकड़ लिया और बाकी दोनों के द्वारा प्रार्थिनी के सीने पर हाथ लगाकर अश्लील तरीके से प्रार्थिनी को छूने लगे और तीनों ने कहा हमारी बात नहीं मानेगी तो विजीलैस से कहकर तेरे ऊपर एफ 0 आई 0 आर 0 करा देगे । प्रार्थिनी के विद्युत कनेक्शन पर न कोई बकाया है न बिजली विभाग की तरफ से कोई मुकदमा है । प्रार्थिनी के पति ने उसी दिन थाने पर लिखित तहरीर दी किन्तु थाने वालों ने जांच का बहाना करके टाल दिया और रिपोर्ट दर्ज नही की जबकि मामला महिला अपराध से जुड़ा हुआ है और संज्ञेय प्रकृति का है ।
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !