Bareilly-पत्नी ने शराब पीने का किया विरोध पति ने कर दी पिटाई
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली महिला ने शराब पीने का किया विरोध पति ने जमकर पिटाई कर दी महिला घायल हो गई घायल महिला ने थाना किला में शिकायत की
पुलिस ने उपचार के लिए महिला को जिला अस्पताल भेजा । थाना किला क्षेत्र के मोहल्ला चंदन नगर निवासी महिला खुशबू ने बताया मेरा पति अरुण रोजाना शराब पीकर आता है और मारपीट करता है आज सुबह मेने शराब पीने का विरोध किया तो पति अरुण ने लकड़ी का डंडा उठाकर सिर में मार दिया जिससे महिला खुशबू गंभीर रूप से घायल हो गई महिला ने थाना किला में तहरीर दी पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल को भेजा ।